मवेशियों के कोठे में आग लगने से 6 मवेशी जिंदा जले

 

बैतूल मप्र - बीती रात बडोरा के पास एक खेत मे बने मवेशियों के कोठे में आग लग गई इस घटना में 6 मवेशी जिंदा जल गए एवं 8 मवेशीयों की हालत भी गंभीर है | इस आगजनी में किसान को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है |

बैतूल नागपुर फोरलेन पर बडोरा के पास शिवनारायण धावले का खेत है खेत मे दुधारू मवेशियों को बांधने के लिए किसान ने कोठा बनाया हुआ था | इस कोठे में रोजाना की तरह छोटे बड़े मवेशी मंगलवार की रात भी बंधे हुए थे रात में करीब दो बजे कोठे में आग लग गई और 8 मवेशी जिंदा जल गए सुबह जब किसान शिवनारायण खेत पंहुचे तो आगजनी से हुए नुकसान का मंजर देखकर दुखी हो गया और तत्काल पुलिस को सूचना दी |

किसान शिवनारायण धावले का कहना है कि वे शाम साढ़े छह बजे भैंस लगाकर घर चले गए थे और रात में कुम्हारिया गांव शादी में गए थे | रात एक बजे शादी से लौटे तब तक सब सुरक्षित था उसके बाद करीब दो बजे कोठे में आग लगी औ र इस आग में 6 मवेसी जिंदा जल गए जिसमे 3 मवेशी दूध वाले थे और 8 मवेशी घायल अवस्था मे है | आग लगने की वजह अभी पता नही चल सकी है | 

देखें वीडियो

 

इस आगजनी की खबर लगते ही पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल भी घटना स्थल पर पँहुचे थे उन्होंने इस आगजनी पर दुख व्यक्त किया और किसान को हरसंभव मदद का अस्वाशन भी दिया है | हेमंत खंडेलवाल ने तुरंत इलाके के पटवारी , पशु चिकित्सक की टीम को मौके पर बुलवाकर घटना की जांच करवाई जांच के बाद सभी मृत मवेशियों को खेत मे जेसीबी मशीन से गड्ढा खोदकर दफनाया गया /