ग्वालियर । जिला प्रशासन के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने रेलवे पार्सल से आया 4 क्विंटल मावा जप्त किया है । इस मावे के सैंपल जांच के लिए भी भेजे गए है और मावा को जप्त कर कोल्ड स्टोरेज में रखवाया गया है।
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री दुबे  ने बताया कि जी आर पी के द्वारा रेलवे पार्सल के माध्यम से 9 बोरी (लगभग 4 क्विंटल) मावा ग्वालियर से भोपाल आने की सूचना खाद्य सुरक्षा प्रशासन को प्राप्त हुई थी।
अभिहित अधिकारी एसडीएम टीटी नगर संजय श्रीवास्तव के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के द्वारा पार्सल पर्यवेक्षक को मावा प्राप्त करने वाले की जानकारी देने हेतु लिखित में पत्र जारी किया गया । गुरूवार को ग्वालियर से मावा प्राप्त करने राम बरन पाल के आने पर पार्सल पर्यवेक्षक के द्वारा खाद्य सुरक्षा विभाग को सूचना दी गयी । इसके बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने मावा के तीन नमूने लेकर 9 बोरी मावा जप्त किया । मावा की सम्पूर्ण मात्रा कोल्ड स्टोरेज में सुरक्षित रखवाया गया है । मावा के सैंपल की जांच रिपोर्ट आने के बाद अन्य कार्रवाई की जाएगी।