363 वें गणेश उत्सव का हुआ समापन, बड़े ही धूमधाम के साथ हुआ गणेश विसर्जन

अनिल वर्मा
बैतूल मप्र - धार्मिक नगरी बैतूल बाजार में 363 वें वर्ष के गणेश उत्सव का रविवार को  बड़े ही धूमधाम के साथ समापन हुआ l दशमी को श्रद्धाभाव के साथ गणेश विसर्जन किया गया गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन देर रात तक चला l

 नगर में गणेश उत्सव सन 1660 से मनाते चले आ रहे है सबसे पहले गणेश स्थापना पटेल घराने से 1660 से शुरू हुई थी तब से लेकर आज तक यह प्रथा निरंतर जारी है इतना ही नहीं इनके साथ ही जितेंद्र वर्मा के घराने में भी गणेश उत्सव को सौ वर्ष से ज्यादा हो चुके है नगर में गणेश उत्सव को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है l 
 घर घर विराजे गणेश भगवान का सात दिन की पूजा पाठ के बाद विसर्जन किया गया | दोपहर से ही नगर के प्रमुख मार्गों से लोग गणेश प्रतिमाओं को ट्रेक्टर ट्राली व कार में लेकर गणेश घाट व भवानी घाट और भुजलिया घाट पर पहुंच रहे थे l

देखें वीडियो

 

 

गणेश प्रतिमाओं के डोले देखने उमड़ी भीड़

रविवार को वैसे तो दोपहर से ही गणेश विसर्जन का कार्यक्रम शुरू हो चुका था l लेकिन गणेश प्रतिमाओं के लेकर निकले डोले देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गई l सुसज्जित डोलों में गणेश प्रतिमा लेकर सबसे आगे पटेल घराने का डोला रहता है उसके पीछे जितेंद्र वर्मा के घराने का डोला फिर चौकिपुरा के साथ साथ अन्य डोले रहते है l ट्रेक्टर ट्रालियों में रखे डोले देखते ही बन रहे थे समस्त डोलो के सामने चौकी पुरा गणेश मंडल के लोग ढोलक मंजीरों की धुन पर भजन गाते चल रहे थे l बाजार चौक होते हुए गणेश घाट पंहुचे जंहा आरती के बाद सभी डोले के गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया l इसके साथ ही भवानी घाट और भुजलिया घाट पर भी हुआ  गणेश विसर्जन l नगर परिषद की ओर से सभी विसर्जन घाट पर साफ सफाई और श्रद्धालुओं के लिए बैठक व्यवस्था बनाई थी घाटों पर लाइटिंग व्यवस्था भी की गई थी l नगर परिषद के सीएमओ सहित कर्मचारी भी विसर्जन स्थल पर मौजूद रहे l गणेश घाट से लौटते समय अनिल राठौर और दीपक राठौर की ओर से समस्त भक्तों के लिए चाय नास्ते की व्यवस्था भी की गई थी l