भैंसदेही के न्यायालय में 22 प्रकरणों का हुआ निराकरण
*भैंसदेही के न्यायालय में 22 प्रकरणों का हुआ निराकरण*
भैसदेही म०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार तथा माननीय प्राशि कुमार प्राण प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बैतूल के शन में दिनांक 14 सितम्बर 2024 दिन शनिवार को तहसील न्यायालय भैंसदेही में नेशनल अदालत का सफल आयोजन किया गया। भैंसदेही न्यायालय के प्रकरणों के निराकरण हेतु 2 खंडपीठों क्रमशः 14 एवं 15 का गठन किया गया था। उक्त नेशनल लोक अदालत में खंडपीठ क्रमांक 14 पीठासीन अधिकारी माननीय राकेश कुमार पाटीदार जिला अपर सत्र न्यायालय भैंसदेही के न्यायालय में 22 प्रकरणों का निराकरण हुआ तथा मोटर व्हीकल क्लेम के प्रकरणों में 14807782/- रूपये का अवार्ड प्राप्त खंडपीठ क्रमांक 15 पीठासीन अधिकारी माननीया उषा उइके व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 भैंसदेही की खंडपीठ में 52 न्यायालयीन प्रकरणो का एवं 99 प्रीलिटीगेशन प्रकरणों का किरण हुआ, जिसमें नगरपालिका संबंधी 99. प्रकरणो का निराकण हुआ। नगरपालिका के • अटीगेशन प्रकरणों में 166489/- रूपये, बैंक संबंधी 3 प्रीलिटीगेशन प्रकरणो में 357397/- समझौता राशि हुई।
इस तरह भैंसदेही न्यायालय में लंबित विचाराधीन कुल 74 प्रकरणो का तथा 99 प्रीलिटीगेशन प्रकरणों का निराकरण हुआ। इस प्रकार कुल 173 प्रकरणों का निराकरण हुआ। नेशनल लोक अदालत में राजीनामा करने वाले पक्षकारों को पौधो का भी वितरण किया गया।