जबलपुर। जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। 24 घंटे के भीतर कोरोना के 21 नए मरीज सामने आए। इन आंकड़ों के बाद जिले में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 50 हो गई है। इस बीच एक मरीज ने कोरोना संक्रमण को मात दी, जिसे आइसोलेशन से छुट्टी दी गई।कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने निर्देश दिया है कि कोविड कमांड सेंटर सक्रियता के साथ कोरोना मरीजों की सेहत पर नजर रखे। इससे पूर्व 11 जून को एक दिन में कोरोना के सर्वाधिक 21 मरीज सामने आए थे। जून माह से लेकर अब तक मरीजों की संख्या इससे कम रही। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. रत्नेश कुरारिया ने बताया कि सोमवार को 5 हजार 310 सैंपल की रिपोर्ट जारी की गई। जिसमें आरटीपीसीआर जांच में 17 तथा रैपिड जांच में तीन व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले। नए मरीजों में एक 16 वर्षीय किशोर तथा 20-21 वर्ष के पांच युवा हैं। अन्य मरीजों की उम्र इससे ज्यादा है। डा. कुरारिया ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नागरिकों का जागरुक होना आवश्यक है। नागरिक भीड़ का हिस्सा बनें तथा मास्क व शारीरिक दूरी के निर्देश का कड़ाई से पालन करें।

मुख्यालय छोड़ने पर रोक: कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सकों व अन्य हेल्थ वर्करों के मुख्यालय छोड़ने पर रोक लगा दी गई है। सीएमएचओ डा. कुरारिया ने सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों को सोमवार को निर्देश जारी किया। उन्होंने कहा कि कोरोना के खतरे को देखते हुए कोई भी खंड चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सक अथवा कर्मचारी मुख्यालय न छोड़ें। सभी मुख्यालय में निवास कर कोरोना संक्रमण की रोकथाम तथा मरीजों के उपचार का प्रबंध करें। मुख्यालय छोड़ने की जानकारी मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।