*छात्रों का 20 दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न* 

भैसदेही शासकीय उमावि चिल्कापुर स्कूल के कक्षा 10वीं के आईटी ट्रेड में शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों का 20 दिवसीय ऑन द जांच ट्रेनिंग प्रशिक्षण का समापन हुआ। विद्यार्थियों को कम्प्यूरटर के विभिन्न सॉफ्टवेयर के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ ऑफिस वर्क, डेटा एंट्री के बारे में बताया गया। प्राचार्य संदीप राठौर एवं व्यवसायिक शिक्षक शिव कुमार नावंगे ने बताया कि छात्रो के उज्जवल भविष्य को देखते हुए 1 मई से 20 मई तक 20 दिवसीय प्रशिक्षण निरंतर 15 वर्षो से संचालित संस्था बीसीएसटी कम्प्यूटर द्वारा निशुल्क प्रदान किया गया।