टवेरा वाहन में पकड़ाई 18 पेटी देशी शराब
वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन शराब का अवैध व्यवसाय करने वालों में शराब इधर - उधर करने की होड़ लगी रहती है । इसी प्रयास में भैंसदेही पुलिस ने 31 मार्च की रात्रि में 18 पेटी शराब भरकर गुदगांव से भैंसदेही आ रही एक टवेरा वाहन को पकड़ा । पुलिस ने 63 हजार रूपए की 18 पेटी देशी शराब बरामद करने के साथ ही वाहन चालक जामनगर भैंसदेही निवासी सैय्यद रहमुद्दीन और जाम मोहल्ला भैंसदेही निवासी रितेश मालवीय को गिरफ्तार कर दोनों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34 ( 2 ) के तहत अपराध दर्ज किया है । पुलिस ने शराब ले जा रहा टवेरा वाहन क्रमांक जी जे 02- बीएच 1611 भी जब्त किया है । पुलिस आरोपियों से पूछताछ , कर रही है । भैंसदेही पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को 31 मार्च की रात्रि में सूचना मिली कि एक सफेद रंग की टवेरा गाड़ी क्रमांक जी जे . 02 बीएच 1611 में शराब भरकर गुदगांव से भैंसदेही की ओर लाई जा रही है । वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सूचित कर पुलिस ने सेंट्रल बैंक के पास वाहन चैकिंग शुरू कर दी । इस दौरान उक्त टवेरा वाहन चैकिंग पाइंट पर पहुंचा तो पुलिस ने वाहन की तलाश ली जिसमें 18 पेटी देशी प्लेन मदिर भरी थी जिसकी कीमत 63 हजार रूपए है । पुलिस ने अवैध शराब ले जा रहे टवेरा वाहन जब्त करने के साथ ही • वाहन चालक रहमुद्दीन उर्फ अन्नू पिता सैय्यद समसुद्दीन निवासी जाम मोहल्ला भैंसदेही एवं रितु उर्फ रितेश मालवीय पिता राजू उर्फ राजेन्द्र मालवीय ( 35 ) निवासी जाम मोहल्ला भैंसदेही को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34 ( 2 ) के तहत अपराध दर्ज • किया है । इस कार्रवाई में भैंसदेही थाना प्रभारी तरन्नुम खान , एसआई जीएस मण्डलोई , एएसआई रमन धुर्वे , आरक्षक राजू , आदेश एवं आरक्षक चालक सतीश शामिल थे ।