जुआ फड़ से 12 जुआरी गिरफ्तार,नगदी सहित बोलेरो वाहन जप्त


बैतूल l बैतूल बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम कोलगांव में चल रहे जुआ फड़ से पुलिस ने 12 जुआरियों को को जुआ खेलते पकड़ा और उनके पास से  पंद्रह हजार तीन सौ नब्बे रुपए जप्त किए l बैतूल बाजार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की ग्राम कोलगांव और दीवान चारसी में अवैध रूप से जुआ फड़ का संचालन हो रहा है l बैतूल बाजार पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी तब पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी के निर्देशन में एडिशनल एसपी कमला जोशी और एस डीओपी शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन में टी आई

बबीता धुर्वे , उनि. उत्तम मस्तकार, सउनि. रमनकुमार, रणधीर सिह, प्रआर. 34 प्रहलाद, 170 दीवान सिह, आर. 78 चम्पालाल, 663 ओमप्रकाश, सैनिक 59 मनोज की टीम ने कोलगांव व चारसी  पुलिस पार्टी रवाना की गई थी जो ग्राम चारसी जोड के पास महुआ के पेड के नीचे कुछ लोग जुआ खेल रहे थे l पुलिस को देखकर भागने की फिराक में थे जिन्हे टीम ने घेराबंदी कर पकडा गया जिनमें 01. रोशन पिता रामकिशोर बारपेटे उम्र 21 वर्ष निवासी कोलगांव, 02. प्रताप पिता संन्तु नरें उम्र 32 वर्ष 03. महेन्द्र पिता रामू अमरूदे उम्र 27 वर्ष, 04. पुनीत पिता नन्दू साहू उम्र 25 वर्ष, 05. संदीप पिता नत्थू मबासे उम्र 23 वर्ष, 06. राकेश पिता धमसू लोहारे उम्र 21 वर्ष, 07. विकाश पिता कमलेश बामनकर उम्र 23 वर्ष, 08. सोनू पिता चैतराम टांडीलकर उम्र 26 वर्ष, 09. पप्पू पिता फुसू सरियाम उम्र 26 वर्ष सभी निवासी कोलगांव का बताया जिनसे पास व फड से नगदी 15390 रुपये एवं 52 ताश के पत्ते, मोटर सायकल हीरो एचएफ डीलक्स एमपी. 48 एन. 4050, बजाज कम्पनी की बिना नम्बर की पल्सर मोटर सायकल जिसका चेसिस नम्बर MBLHAW140MGK14102, इन्जन नम्बर DHYRJA40928 व एक महिन्द्रा कम्पनी की बुलेरो एक्सएल जीप ग्रे रंग की जिसका क्रमांक MA1WF2GAK82J23315, GAB4J93214 है  सभी आरोपीयों पर जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई है l