*11 कुण्डीय रूद्र महायज्ञ एवं शिव पुराण 14 फरवरी से* 

*तैयारी जोरों पर चल रही है*

भैंसदेही पूर्णा सेवा समिति के तत्वावधान में क्षेत्रवासियों के सहयोग से बड़ी पूर्णा मंदिर देवलवाड़ा में 11 कुण्डीय नवदिवसीय रूद्र महायज्ञ एवं शिव पुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसकी तैयारी जोरों पर आयोजक मंडल द्वारा की जा रही है। जिसका शुभारंभ 14 फरवरी 2024 को कलश यात्रा के साथ किया जायेगा। आयोजकों ने बताया कि 11कुण्डीय नवदिवसीय रूद्र महायज्ञ एवं शिवपुराण कथा के अंतर्गत प्रतिदिन सुबह 8 से 11 बजे तक और दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक यज्ञ का समय है। यज्ञ आचार्य शंकरदत्त मिश्र कासी(वृंदावन) एवं दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक कथा का समय है। कथा वाचक वृंदावन के पंडित सदभव तिवारी द्वारा सुनाई जा रही है। जिसका समापन 22 फरवरी 2024 को हवन-पूजन एवं विशाल भंडारा प्रसादी वितरण के साथ किया जायेगा। आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं से कथा एवं यज्ञ में शामिल होकर पुण्यार्जित करने का आग्रह किया है।