ट्रेन की चपेट में आने से ग्राम जौलखेड़ा निवासी युवक की मौत
*ट्रेन की चपेट में आने से ग्राम जौलखेड़ा निवासी युवक की मौत*
मुलताई✍️ विजय खन्ना
मुलताई आमला रेलवे ट्रैक पर ग्राम जौलखेड़ा के पास ग्राम के ही निवासी एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई
रेलवे ट्रैक पर युवक का शव पड़ा होने की सूचना पर पुलिस थाने से मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक कमलेश सिंह रघुवंशी ने बताया रविवार दोपहर में ग्राम जौलखेड़ा निवासी भारत पिता टीकाराम कोडले 40 साल का हाथ कटा शव रेलवे ट्रैक पर किलोमीटर 890 /4 से 890/6 के बीच डाउन ट्रैक पर पुलिया के पास बरामद हुआ है भारत के शव के पास शराब की बोतल और समोसा पड़ा मिला भारत का बाया हाथ ट्रेन की चपेट में आने से कट गया था मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर शव का पोस्टमार्टम कराकर मर्ग कायम किया है वहीं ग्रामीणों ने बताया रविवार दोपहर 2:30 बजे के दरमियान आमला से नागपुर की ओर जा रही दक्षिण एक्सप्रेस की चपेट में आने से भारत कोड़ले की मौत हुई है ग्रामीणों का कहना है कि कुछ दिन पहले भारत की पत्नी विवाद के चलते मायके चली गई थी , बीते वर्ष भारत ने मकान बनाया था जिसके कारण उसपर कर्ज था और कर्ज चुकाने के लिए ही उसने कल ही गाय- बैल और बछिया बेची थी रेलवे गेट जौलखेडा के कुछ कदम पर ही शासकीय शराब की दुकान है वहीं से उसने दो बाटल शराब खरीदी और शराब पीते हुए रेलवे ट्रैक पर जा बैठा उसी दौरान डाउन ट्रैक से गुजरी ट्रेन के चपेट में आ गया पुलिस घटना की जांच कर रही है