वेस्टर्न कोल फील्ड माईन में पत्थर के नीचे दबने से दो कामगारों की हुई मौत 
 
Betul mp- मप्र के बैतूल जिले की  पाथाखेड़ा स्थित वेस्टर्न कोल फील्ड माईन में बीती रात सपोर्ट लगाते समय बड़ा हादसा हो गया माईन में एक बड़ा पत्थर गिरने से दो मजदूर दब गए जिससे उनकी मौत हो गई वंही एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है|
 
 
घटना पाथाखेड़ा की वेस्टर्न कोल फील्ड माईन तवा 1 में हुई सारणी टी आई रत्नाकर हिंग्वे ने बताया कि रात्रि साढ़े दस बजे के करीब घटना हुई थी जंहा खदान में काम करते वक्त करीब तीन मीटर लंबा पत्थर टूट कर गिर गया जिसमें मजदूर चैतराम बरकडे निवासी अंबाड़ा थाना जुन्नारदेव जिला छिंदवाड़ा ,भोला पिता मंन्तु नर्रे उम्र 32 वर्ष निवासी खैरबानी थाना सारणी की मौत हो गई और सुनील परते पिता नन्हे लाल परते उम्र 34 वर्ष निवासी खैरबानी थाना सारणी ( (पैर मे चोट ) आई है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है |
 
 
यह घटना खदान के मुहाने से करीब 3 किलोमीटर अंदर  हुआ था मृतकों और घायल को खदान से बाहर लाने में डेढ़ घंटे से ज्यादा समय लग गया। खदान में हादसे की खबर लगते ही रेस्क्यू वेन लेकर टीम खदान पर पहुँची। साथ ही तीन एम्बुलेंस भी पहुँची। एम्बुलेंस से मृतकों और घायल को अस्पताल लाया गया। जांच उपरांत चिकित्सकों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया था | घटना के बाद पुलिस की टीम एवं वेस्टर्न कोल फील्ड के अधिकारी मौके पर पंहुचे और घटना की जांच के आदेश दिए गए /