*ग्राम कामथ में वेल्डिंग वर्कशॉप में चोरी करने वाले  तीन चोर धराए  पुलिस ने बरामद किया एक लाख रुपए कीमत का सामान*

मुलताई✍️ विजय खन्ना

नगर के समीपस्थ ग्राम कामथ में स्थित वेल्डिंग वर्कशॉप में  चोरी को अंजाम देने वाले तीन चोरो को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है पुलिस ने आरोपियों के पास से वेल्डिंग वर्कशॉप और ग्राम मालेगांव के एक मकान में चोरी किया कुल एक लाख रुपए कीमत का माल बरामद किया है
    एसडीओपी नम्रता सोंधिया ने बताया बीते 17 मई की रात में ग्राम कामथ में स्थित एक वेल्डिंग वर्कशॉप में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर चोरी को अंजाम दिया था  वर्कशॉप संचालक की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाफ धारा  457 380 के तहत केस दर्ज कर आरोपी की खोजबीन के लिए उपनिरीक्षक राकेश सरियाम दुनावा पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक कमल सिंह ठाकुर    प्रधान आरक्षक निलेश सोनी आरक्षक रोहित  विवेक सैनिक शशि पवार  हजारी  की टीम गठित की थी टीम ने वेल्डिंग वर्कशॉप में चोरी को  अंजाम देने वाले  संदेही आरोपी अल्केश उर्फ मनीराम पिता हीरालाल पवार 32 साल निवासी मुलताई  राजू पिता रघुवीर पवार उम्र 35 साल निवासी भगत सिंह वार्ड मुलताई चिंटू उर्फ अमित पिता मारुति पवार 44 साल निवासी भगत सिंह वार्ड मुलताई को पकड़कर पूछताछ की पूछताछ में तीनो आरोपियों ने ग्राम मालेगांव मे एक घर मे घुसकर सोने के जेवर और कामथ मे वेल्डिंग वर्कशॉप  का ताला तोड़कर इलेक्ट्रिक मशीन चोरी करने  की बात कबूली टीम ने  आरोपियों के पास से  एक नग सोने का मंगलसूत्र एक नग सोने की अंगूठी  एक नग सोने की लोंग, एक नग चांदी की पैर पट्टी 5 हजार नगद  और वेल्डिंग मशीन बाक्स, हैंड  ड्रिल मशीन एक नग,  हैंड कटर मशीन दो नग, टूलबॉक्स मे रखे पाने सहित  लगभग कुल  एक लाख रूपये कीमत का चुराया समान  जप्त किया और तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया