बच्चों के परीक्षा परिणाम समय पर घोषित नही करने पर लोहारिया की शिक्षिका हुई निलंबित,
 
Betul mp - बैतूल बाजार कन्या हाई स्कूल संकुल के अंतर्गत आने वाले माध्यमिक स्कूल लोहारिया में पदस्थ शिक्षिका अनिता परदेशी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है |गौरतलब हो कि शिक्षिका लंबे समय से लोहारिया के इस स्कूल में पदस्थ थी और इनके द्वारा बच्चों के पलकों व ग्रामीणों से दुर्व्यवहार किया जाता था इतना ही कक्षा 6,7 सातवीं की परीक्षा हुए दो माह गुजर गए लेकिन शिक्षिका द्वारा बच्चों के परीक्षा परिणाम घोषित नही किये गए थे | इसी बात से नाराज पालकों व ग्रामीणों ने कलेक्टर से शिक्षिका की शिकायत की गई थी इस बड़ी लापरवाही और बच्चों से दोबारा परीक्षा लेने की खबर ब्यूरोन्यूज पर प्रमुखता से प्रसारित की गई थी जिसका बड़ा असर हुआ है और शिक्षिका  को निलंबित करने के आदेश जारी हो गए |
 
लापरवाह शिक्षिका ने गुमा दी थी बच्चों की उत्तरपुस्तिका दोबारा लिए पेपर
 
करीब दो माह पहले ही माध्यमिक शाला की परीक्षा हो चुकी थी लेकिन दो माह बाद भी श्रीमती परदेशी द्वारा बच्चों को परीक्षा परिणाम नही बताए गए जिससे पालकों में गुस्सा था और अचानक 2 जून को शिक्षा विभाग द्वारा 6 ,7 वी क्लास के बच्चों की दोबारा परीक्षा ली गई क्योंकि शिक्षिका द्वारा बच्चों की उत्तर पुस्तिका गुम गई थी | दोबारा परीक्षा लेने पर ग्रामीणों व पालकों द्वारा स्कूल में हंगामा किया गया था जंहा शिक्षिका अनिता परदेशी द्वारा अभद्रव्यवहार किया गया था | 
 
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बैतूल से जारी जानकारी में बताया गया कि गत दिवस ग्राम लोहारिया के ग्राम वासियों, माध्यमिक शाला लोहारिया में अध्ययनरत बच्चों के पालकों, पालक शिक्षक संघ सदस्यों द्वारा कलेक्टर  को आवेदन दिया गया था  शिकायत की गई थी कि माध्यमिक शाला लोहारिया में पदस्थ शिक्षिका  अनीता परदेसी द्वारा बच्चों एवं उनके पालकों से दुर्व्यवहार किया जाता है, जिस संज्ञान लेते हुए कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच करने के आदेश दिए गए थे जांच में अधिकारियों को पता चला कि शिक्षिका द्वारा प्रकरण में कराई गई जांच में शिक्षिका द्वारा छात्र छात्राओं एवं  पालकों से दुर्व्यवहार किया जाना, परीक्षा परिणाम समय पर घोषित नहीं किया जाना इत्यादि सही पाए जाने पर संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग नर्मदा पुरम द्वारा  अनीता परदेशी माध्यमिक शिक्षक, माध्यमिक शाला लोहारिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने के आदेश जारी किए गए हैं। निलंबन अवधि में श्रीमती परदेसी का मुख्यालय प्रभात पट्टन विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय नियत किया गया है।