इस साल होने वाले कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारत आधिकारिक कंट्री ऑफ ऑनर के तौर पर हिस्सा लेगा। यह फेस्टिवल इस साल 17 मई से 28 मई तक आयोजित किया जाएगा। यह पहली बार है जब फेस्टिवल में ऑनर ऑफ कंट्री किया जा रहा है। इस साल से शुरू हुई इस नई परंपरा को भविष्य में होने वाले इस फिल्म फेस्टिवल के  संस्करणों में भी जारी रखा जाएगा।इस साल होने वाला यह फिल्म फेस्टिवल कई मायने में भारत के लिए अहम है। एक तरफ जहां भारत ब्रिटिश शासन से अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। वहीं, दूसरी तरफ कान उत्सव भी इस साल अपनी 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। इस फिल्म फेस्टिवल का जश्न 18 मई को मैजेस्टिक बीच पर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर्स जेरोम पाइलार्ड और गिलाउम एस्मिओल के परिचय और भारत के सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के स्वागत भाषण के साथ शुरू होगा।