भोपाल। प्रदेश में परिहन विभाग ने 19 के 24 नवंबर के बीच आटोरिक्शा के खिलाफ अभियान चालाय। इस दौरान 21 हजार 565 आटो की जांच की जिसमें 2072के पास परमिट नहीं निकले। इन्हें जब्त कर लिया गया। परमिट की शर्तों का भी उल्लंघन कर रहे थे इनके पास न फिटनेस थी अन्य दस्तावेज। अब इन्हें जुर्माना भरना पड़ेगा। वहीं दूसरी ओर विभाग ने अस्थाई परमिट की व्यवस्था की है जिसमें 4-4 महीने के परमिट मिलेंगे।
परिवहन और पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से 19 से 24 नवंबर तक चलाए गए अभियान में 21565 आटो रिक्शा के दस्तावेजों की जांच की गई जिसमें से परमिट नहीं होने पर 2072 आटो जब्त करने की कार्रवाई की गई। आटो जब्त करने के मामले में जबलपुर 159 पहले इंदौर 143 दूसरे और सतना 142 तीसरे स्थान पर है। सबसे कम 2 आटो अनुपपुर अशोकनगर शाजापुर में जब्त किए गए। ग्वालियर में 973 आटो की जांच की गई जिसमें 68 जब्त किए गए। हाई कोर्ट के आदेश पर यह कार्रवाई की गई थी। हाईकोर्ट जबलपुर ने अवैध आटो रिक्शा के खिलाफ दायर याचिका की सुनवाई करते हुए ऑटो पर कार्रवाई करके पालन प्रतिवेदन रिपोर्ट मांगी थी। परिवहन विभाग ने आटो के खिलाफ कार्रवाई की रिपोर्ट न्यायालय में पेश की जाएगी। क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र के आटो भी शहर में चलने आ गए हैं।
महानगर आटो की जांच जब्त किए
जबलपुर 2257 159
इंदौर 1669 143
भोपाल 669 141
ग्वालियर 973 68