*सर्पदंश की एक घटना में बालक की मौत दो अलग-अलग घटनाओं में बुजुर्ग और मासूम गंभीर*

मुलताई✍️ विजय खन्ना

नगरीय  क्षेत्र के साथ ग्रामीण अंचल में गुरुवार को सर्पदंश की तीन घटनाएं घटित हुई एक घटना में सर्पदंश की चपेट में आने से एक बालक की मौत हो गई वहीं अन्य दो घटनाओं में एक मासूम और एक बुजुर्ग की हालत गंभीर है पहली घटना में ग्राम खारी निवासी मिथिलेश पिता देवाजी 11 साल घर में सोया हुआ था  गुरुवार सुबह 7 बजे के दरमियान सांप ने मिथिलेश के पैर में काट दिया  परिजन इलाज के लिए सुबह 10 बजे सरकारी अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टर ने मिथिलेश को मृत घोषित कर दिया
 दूसरी घटना नगर के इंदिरा गांधी वार्ड में घटित हुई इंदिरा गांधी वार्ड निवासी वीर पिता पिंकेश ठाकरे 8 साल घर पर था अचानक अलमारी के नीचे से साफ आया और वीर के पैर में डस लिया परिजन इलाज के लिए वीर को सरकारी अस्पताल लेकर आए जहां उसका उपचार किया गया  
 तीसरी घटना पड़ोसी जिले छिंदवाड़ा के ग्राम नरसाला में हुई ग्राम नरसाला निवासी कपूरबाई पति दशन 58 साल सुबह घर पर थी सांप ने कपूर बाई के पैर में काट दिया  परिजन इलाज के लिए कपूर बाई  को उपचार  के लिए सरकारी अस्पताल लेकर आए जहां प्राथमिक उपचार कर डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया