मुरैना ।   महुआ थाना क्षेत्र के चंबल उसेद घाट से नीचे चुरेलिया घाट पर बकरी को पानी पिलाने गए एक 11 साल के बच्चे को मगरमच्छ ने अपने जबड़े में दबोच लिया और पानी में खींच ले गया। मगरमच्छ बच्चे को लगभग डेढ़ घंटे तक मुंह में दबाए पानी में घूमता रहा। ग्रामीणों ने देखा तो उसमें पत्थर मारे, तब कहीं जाकर बच्चे को छोड़ा। लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को बरामद कर पीएम के लिए भिजवाया। जानकारी के मुताबिक उसेद गांव निवासी अनिल सिंह पुत्र छोटे सिंह उम्र 11 साल रोज की तरह अपनी बकरियों को चंबल नदी में पानी पिलाने के लिए गया था। जब वह चुरेलिया घाट पर बकरी को पानी पिला रहा था, उसी समय एक मगर ने उस पर हमला कर दिया। मगर ने बच्चे को अपने जबड़े में दबा लिया। इसी बीच वहां अन्य लोगों ने मगर के हमले को देख लिया। जिस पर ग्रामीणों को सूचना दी इतने में ही सैकड़ों ग्रामीण यहां इकट्ठा हो गए और इस मगरमच्छ को पत्थर मारने लगे। लेकिन मगरमच्छ बच्चे के शव को मुंह में दबाए लगभग डेढ़ घंटे तक नदी में विचरण करता रहा। लेकिन जब चारों तरफ से पत्थरों की बारिश ग्रामीणों ने की, तो इस बच्चे को शव को छोड़कर चला गया। ग्रामीणों ने ही शव को बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी बच्चे की जांघ और पैर के पंजे में मगर के दांतो के निशान हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को बरामद किया और पोरसा पीएम हाउस भिजवाया। घटना के बाद उसैद गांव का माहौल गमगीन हो गया। साथ ही लोग चंबल के किनारे पशु चराने में भी डरने लगे हैं।