बैतूल बाजार में हुआ सर्वाधिक 86.25 प्रतिशत मतदान, भारी बारिश के बीच मतदाताओं ने किया बंपर मतदान
 
Anil verma
 
बैतूल बाजार - नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण में बुधवार को जिले के 4 निकाय बैतूल बाजार, घोड़ाडोंगरी,मुलताई, भैंसदेही में मतदान हुआ | बैतूल बाजार में सर्वाधिक 86.25 प्रतिशत मतदान हुआ  15 वार्डों में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान चला मतदाताओं ने बंपर मतदान किया  । 
इस बार नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष के सीधे चुनाव न होकर पार्षद के चुनाव हुए है और विजेता पार्षदों द्वारा अध्यक्ष चुना जाना है | यही वजह रही कि इस बार पार्षद प्रत्याशियों में कड़ी टक्कर देखने को मिली | प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं की मान मन्नुअल में भी कोई कोर कसर नही छोड़ी थी शायद यही वजह रही कि बैतूल बाजार में मतदाताओं ने भारी बारिश के बीच मतदान केंद्रों पर पंहुचकर बंपर मतदान कर अपने प्रत्याशियों को खुश कर दिया | लगातार हो रही बारिस की वजह से सुबह मतदान कम देखने को मिला शायद मतदाता बारिस थमने का इंतज़ार कर रहे थे लेकिन बारिस नही रुकी तो  मतदाता छाता लगाकर और कार मोटरसाइकिल से बैठकर मतदान करने पंहुचे थे | नगर सभी 15 वार्डों में जमकर मतदान हुआ है |
 
बैतूल बाजार 86.25 प्रतिशत
भैंसदेही 79.14 प्रतिशत
मुलताई 76.18 प्रतिशत 
घोड़ाडोंगरी 81.87 प्रतिशत  मतदान हुआ 
 
बैतूल बाजार नगर में कुल  8398  पुरुष और 4252 महिला मतदाता है जिसमे से 3699पुरुष और 3544 महिला मतदाताओं ने मतदान किया ।
 
 
भैंसदेही । भैंसदेही नगर परिषद में 9618 कुल मतदाता जिसमे 4877 पुरुष और 4738 महिला और 3 अन्य मतदाता शामिल है जिसमे से 3991 पुरुष और 3621 महिला मतदाताओं ने मतदान किया ।
 
घोड़ाडोंगरी। घोड़ाडोंगरी नवीन नगर परिषद में 6948 कुल मतदाता जिसमे 3492 पुरुष,3454 महिला मतदाता है जिसमे से 2844पुरुष और 2843 महिला मतदाता ने मतदान किया ।
 
 मुलताई । मुलताई नगर पालिका में 50792 मतदाता ha जन्हा 25631 पुरुष, 13 अन्य,25148 महिला मतदाता है जिनमे से 19909 पुरुष और 18782 महिला और 3 अन्य मतदाताओं ने मतदान किया ।