दतिया ।    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चाैहान ने कहा कि दतिया और अंचल के विकास का रथ रुकेगा नहीं। माई का रथ भी चलेगा और विकास का रथ भी चलेगा, चाराें दिशाओं में विकास हाेगा। माई की कृपा से ग्वालियर-दतिया अंचल बहुत जल्दी उद्याेग और राेजगार का केंद्र भी बनने वाला है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चाैहान ने यह बात दतिया में मां पीतांबरा जयंती व दतिया गाैरव दिवस के अवसर पर आयाेजित कार्यक्रम काे संबाेधित करते हुए कही। उन्हाेंने कहा कि हमारे छोटे-छोटे बटुक विद्यार्थी जो संस्कृत का अध्ययन कर रहे हैं, उन्हें छात्रवृत्ति दी जाएगी। हमने तय किया है शासन संधारित मंदिरों में सभी पुजारियों को 5 हजार मानदेय दिया जाएगा। साथ ही परशुराम जी की जीवनी पाठ्य पुस्तकों में पढ़ाई जाएगी। मंचासीन अतिथियाें में सीएम के अलावा राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, गृह मंत्री डा नराेत्तम मिश्रा आदि शामिल थे।