एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में मनाया गया बाल दिवस
*एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में मनाया गया बाल दिवस*
*{बच्चो ने बालमेले में लगाई आकर्षक दुकानें}*
भैंसदेही:-विकासखण्ड भैंसदेही के अंतर्गत एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिवस पर बालदिवस का आयोजन कर आकर्षक बालमेले का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी जीसी सिंह,बीआरसी बीआर नरवरे एवं प्रभारी प्राचार्य दशरथ उइके द्वारा बालमेले में पहुंचकर छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन किया गया बच्चो द्वारा बालमेले में आकर्षक दुकान लगाकर विभिन्न पकवान की बिक्री की गई जिसमे टंट्या चपाती कार्नर ज्वारी,मक्का रोटी, गुपचुप सेंटर,स्पेशल चाय,राजस्थानी रबड़ी,बिरयानी, चावल पुलाव,चाऊमीन,समोसा जैसे स्वादिष्ट व्यंजन बनाकर बेचे गए।सभी ने पहुंचकर बच्चो के पकवानों की जमकर खरीदारी की विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी देखकर बच्चो से शैक्षणिक विकास पर चर्चा की।श्री सिंह ने कहा कि समय समय पर ऐसे आयोजन आयोजित कर छात्र छात्राओं के साहित्यिक,सांस्कृतिक रचनात्मक कार्य के लिए प्रेरित करते रहें इस कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षक कमलेश सूर्यवंशी, वीणा साहू,सरिता चौकीकर,राजेश भारत,विमला धोटे,मोनू पवार,प्रशांत बनकर,सुनील कनाठे, विजय पवार,मीना पोटफोड़े का सराहनीय सहयोग रहा।