पेट्रोल-डीजल के दामों में रोजाना हो रही बढ़ोतरी के कारण इस बार चारधाम यात्रा पिछले साल के मुकाबले महंगी हो गई है। यात्रा में सबसे अधिक चलने वाले टेंपो ट्रेवलर (12 से 14 सीट) के संचालकों ने किराया दोगुने से भी ज्यादा बढ़ा दिया है। अन्य वाहनों के किराये में 30 फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई है।पंचपुरी टेंपो ट्रेवलर एसोसिएशन के सचिव जगलाल गुप्ता का कहना है कि पिछले कई दिनों से पेट्रोल और डीजल के दाम में रोजाना बढ़ोतरी देखी जा रही है। जिस तरह से डीजल के दाम बढ़ रहे हैं माना जा रहा है कि यह चारधाम यात्रा से पहले 100 रुपये प्रति लीटर पार हो जाएगा। ऐसे में मजबूरी में चारधाम के लिए जाने वाले टेंपो ट्रेवलर की दरों में भी बढ़ोतरी करनी पड़ी है।बीते साल 4000 रुपये में मिलने वाला टेंपो ट्रेवलर (12 से 14 सीट) इस साल हरिद्वार से चारधाम के लिए 8500 प्रति दिन के हिसाब से चलेगा। बाहर से आने वाले यात्री चारधाम के लिए अधिकांश टेंपों ट्रेवलर को ही बुक कराते हैं।