अहमदाबाद में हुई इस मुकालात के दौरान बोरिस जॉनसन और गौतम अडानी में दोनों देशों के बीच के कई मामलों पर चर्चा हुई। बातचीत में एनर्जी ट्रांजीशन, क्लाइमेट एक्शन , एरोस्पेस और डिफेंस टेक्नोलॉजी और ह्यूमन कैपिटल के क्षेत्र में विकास समेत कई मुद्दे अहम रहे। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने गुरुवार को अहमदाबाद में भारतीय उद्योगपित और दुनिया के छठे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी से मुलाकात की। दोनों के बीच मुलाकात अहमदाबाद के शांतिग्राम में स्थित अडानी समूह के मुख्यालय में हुई। बता दें कि किसी ब्रिटिश प्रधानमंत्री का यह पहला गुजरात दौरा है।अडानी समूह के मुख्यालय में पहुंचने पर चेयरमैन गौतम अडानी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने जॉनसन का पारम्परिक तरीके से स्वागत किया। मुलाकात के दौरान बोरिस जॉनसन और गौतम अडानी के बीच एनर्जी ट्रांजीशन, क्लाइमेट एक्शन, एरोस्पेस और डिफेंस टेक्नोलॉजी और ह्यूमन कैपिटल के क्षेत्र में विकास समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। अहमदाबाद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा लिखी गई शुरुआती किताबों में से एक 'गाइड टू लंदन' जो कि कभी पब्लिश नहीं की गई और महात्मा गांधी के शिष्य बने मेडेलीन स्लेड या मीराबेन की आत्मकथा 'द स्पिरिट्स पिलग्रिमेज' भी ब्रिटिश प्रधानमंत्री को साबरमती आश्रम की ओर से उपहार में दी जाएगी।