गंभीर बीमारी से पीड़ित बच्ची के लिए बैतूल बाजार थाने में पदस्थ एएसआई मोनिका पटले ने  जिला अस्पताल पहुंचकर किया रक्तदान
 

 Betul mp- देश हित में मतदान का जितना महत्व है , उतना ही मरीजों के हित में रक्तदान का महत्व है, मतदान से जहां हम एक अच्छी सरकार को चुनकर देश को सशक्त कर सकते हैं , वही रक्तदान से हम किसी परिवार की बुझते चिराग को बचा सकते हैं। जिला अस्पताल में लगातार रक्त की आवश्यकता बनी है  अस्पताल में भर्ती गंभीर बीमारी से पीड़ित बच्ची जिसे रक्त ए पॉजिटिव ब्लड की अति आवश्यकता थी परंतु जिला अस्पताल में ब्लड ए पॉजिटिव रक्त उपलब्ध नहीं था व्हाट्सअप के जरिए बैतूल बाजार थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर मोनिका पटले को जैसे ही पता चला, उन्होंने जिला अस्पताल पहुंचकर गंभीर बीमारी से पीड़ित बच्ची के लिए रक्तदान किया , मोनिका पटले ने बताया की रक्तदान महादान है , वे आगे भी ऐसा करती रहेंगी ,उन्होंने आमजन से भी अपील की है की मरीजों की सहायता हेतु अधिक से अधिक रक्तदान करें।