बैतूल बाजार में भारी बारिश के बीच मतदाता मतदान करने पँहुच रहे सुबह 11 बजे तक 37 प्रतिशत हुआ मतदान 
 

बैतुल बाजार- नगरीय निकाय चुनाव में बुधवार को बैतूल बाजार, घोड़ाडोंगरी, मुलताई ,भैंसदेही में सुबह सात बजे से मतदान जारी है | बीती रात से भारी बारिश भी हो रही है जिससे नदी नालों में बाढ़ चल रही है| इस बारिस के बीच मतदाता अपने अपने मतदान केंद्रों पर मतदान करने पँहुच रहे है सुबह 11 बजे तक करीब 37 प्रतिशत मतदान हो चुका था | 

 
आज आषाढ़ पूर्णिमा होने के वजह से नगर में नागदेव मंदिर में पूजा अर्चना करने बड़ी संख्या में लोग पँहुच रहे यही वजह रही कि बैतूल बाजार में सुबह मतदान धीमी गति से चला | नगर के सभी 15 मतदान केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है सुबह साढ़े नौ बजे से मतदान ने रफ्तार पकड़ी लोग बारिस के बीच छाता लेकर मतदान करने पँहुच रहे थे वंही कुछ लोग बारिस में भीगते हुए भी मतदान करने पंहुचे थे |  सुबह 11 बजे तक 37 प्रतिशत मतदान हुआ दोपहर में मतदान रफ्तार पकड़ेगा महिलाएं अपना कामकाज निपटाकर मतदान करने पँहुचेंगी / बैतूल बाजार में कुल मतदाता 8398 है जिसमे पुरुष मतदाता 4252 एवं 4146 महिला मतदाता शामिल है/