एसपी ने ताप्ती जन्मोत्सव पर उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ के दौरान परिक्रमा मार्ग पर अनुकूल सुरक्षा व्यवस्था बनाने के लिए दिए दिशा निर्देश*

*एसपी ने ताप्ती जन्मोत्सव पर उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ के दौरान परिक्रमा मार्ग पर अनुकूल सुरक्षा व्यवस्था बनाने के लिए दिए दिशा निर्देश*
*मुलताई*।✍️ विजय खन्ना
आगामी 2 जुलाई को ताप्ती जन्मोत्सव के अवसर पर बीते वर्षों की तरह श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ना तय है। इन परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी भीड़ के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में कोई खामी नहीं रह जाए इसके लिए अनुकूल सुरक्षा व्यवस्था बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। जहां पूर्व में जन्मोत्सव को लेकर आयोजित बैठकों में श्रद्धालुओं के आगमन के दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओं को बेहतर रखने के लिए निर्णय लिए गए। वही सोमवार को पवित्र नगरी पहुंचे जिला पुलिस अधीक्षक निश्चल एन झारिया ने परिक्रमा मार्ग पर भ्रमण कर सुरक्षा के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला पुलिस अधीक्षक ने भ्रमण के दौरान अधीनस्थ अधिकारियों को बेहतर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिशा निर्देश दिए। जिला पुलिस अधीक्षक ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को लेकर एसडीओपी एस के सिंग और थाना प्रभारी देवकरण डेहरिया को सरोवर के घाटों पर पुलिस कर्मियों को तैनात रखने के साथ जगदीश मंदिर के सामने होने वाली महाआरती के दौरान किसी को भी घाटों पर नहीं जाने देने के निर्देश दिए। परिक्रमा मार्ग पर केवल आरती द्वार के ओर से ही प्रवेश देने और
छोटे तालाब की ओर से आने वाले मार्ग से प्रवेश प्रतिबंधित करने के लिए बेरिकेड लगाने के निर्देश दिए। श्री झरिया ने परिक्रमा मार्ग से गुजरने वाले श्रद्धालुओं को चलने के लिए पर्याप्त जगह रहे इसके लिए
परिक्रमा मार्ग पर स्थित दुकानों के सामने रखे बोर्ड को हटवाने के लिए निर्देश दिए ।थाना प्रभारी देवकरण डेहरिया ने बताया दुकानों के सामने से बोर्ड हटाए जाएगे। इसके साथ सरोवर पर गोताखोर और नाव की व्यवस्था रहेगी। ताप्ती मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। एसडीओपी एस के
सिंग ने बताया दोपहर में शोभायात्रा और झांकी निकलेगी। इस दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रहेगे।वही नगर के मध्य से गुजरने वाले मार्ग पर वाहनों का आवागमन भी प्रतिबंधित रहेगा ।श्रद्धालुओं के वाहन निर्धारित किए गए पार्किंग स्थलों पर ही खड़े कराए जाएंगे।