भैंसदेही में लिए खाद्य पदार्थों के सैंपल

भैंसदेही में लिए खाद्य पदार्थों के सैंपल
. भैंसदेही में खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए हैं। कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जिले में खाद्य पदार्थों का विक्रय करने वाले प्रतिष्ठानों की जांच एवं नमूने लिए। अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा प्रशासन शैलेंद्र बड़ोनिया के मार्गदर्शन में 28 जून को खाद्य सुरक्षा अधिकारी मीना कुमरे द्वारा भैंसदेही तहसील स्थित बाजार से मां नर्मदा जलेबी सेंटर से कुकिंग ऑयल, श्री बालाजी किराना से चावल, साबूदाना, राधिका दूध डेयरी से पनीर, गाय का दूध, गाय का भैंस का मिश्रित दूध, घी खोवा के नमूने लिए गए। लिए गए सैंपल राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला एवं केली लैब भोपाल भेजे जाएंगे। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।