किसानो से अनाज खरीदी कर 1 करोड़ का की चपत लगाकर फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

किसानो से अनाज खरीदी कर 1 करोड़ का की चपत लगाकर फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बैतूल l किसानों से गल्ला खरीदने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाला शातिर आरोपी ग जिस पर पुलिस ने 10 हजार का इनाम रखा था आरोपी दो वर्षों से अलग अलग ठिकानों पर रह रहा था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है l
पुलिस अधीक्षक निश्चल एन. झारिया के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी एवं एसडीओपी बैतूल शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन में थाना बैतूल बाजार एवं थाना सांईखेडा की संयुक्त टीम द्वारा करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के मामले में कार्यवाही की गई है l
घटना 22.08.2023 को थाना बैतूल बाजार एवं थाना सांईखेडा क्षेत्र के कई किसानों द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि एक व्यक्ति, जो स्वयं को आकाश उर्फ सचिन उर्फ लोकेश टांक बताता था, द्वारा पिछले 10-12 वर्षों से बैतूल क्षेत्र में अधिक मूल्य पर गल्ला खरीदने का कारोबार किया जा रहा था।
कथित आरोपी ने कई किसानों से लाखों की मात्रा में गल्ला क्रय कर लगभग 1 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया और इसके बाद फरार हो गया।इस पर थाना बैतूल बाजार में अपराध क्रमांक 362/23, धारा 420, 409 भादवि एवं थाना सांईखेडा में भी धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई थी।
आरोपी घटना के बाद से ही फरार था और “लक्की” नाम से अलग-अलग राज्यों — गुजरात व राजस्थान — में पहचान छिपाकर निवास कर रहा था।
संयुक्त पुलिस टीम द्वारा लगातार तकनीकी विश्लेषण एवं निगरानी के माध्यम से आरोपी की लोकेशन पर गुजरात से गिरफ्तार किया गया और बैतूल न्यायालय में पेश किया गया।
*गिरफ्तार आरोपी का विवरण:
नाम: आकाश उर्फ सचिन उर्फ लोकेश टांक
पिता का नाम: पन्नालाल टांक
उम्र: 38 वर्ष
निवासी: ग्राम शवान, महक रेसीडेंसी-02, शयान, थाना ओलपाड, तहसील ओलपाड, जिला सूरत (गुजरात)
⸻
*इस कार्रवाई में सराहनीय भूमिका निभाने वाले अधिकारी/कर्मचारी:*
• निरीक्षक अंजना धुर्वे – थाना प्रभारी, बैतूल बाजार
• निरीक्षक राजन उइके – थाना प्रभारी, सांईखेडा
• उप निरीक्षक उत्तम मस्तकार
• उप निरीक्षक रामस्वरूप रघुवंशी
• सउनि सल्लाम
• प्रधान आरक्षक 283 अजय बरबड़े
• प्रधान आरक्षक विनय जैसवाल
• आरक्षक 666 कमल चौरे
• आरक्षक विकास जैन