शराबी पति की हत्या करने वाली आरोपी पत्नी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

बैतूल l शराब पीने के बाद पति करता था झगड़ा तो पत्नी ने कर दी हत्या,घटना के बाद पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है घटना शाहपुर थाना क्षेत्र जामुन ढाना की है जहां गुरुवार को एक व्यक्ति की हत्या की सूचना पुलिस को मिली थी फरियादी कमलेश पिता तेजी भलावी उम्र 32 वर्ष निवासी जामुन ढाना ने शाहपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी उसके रिश्तेदार मनवारी पिता बाबूलाल उम्र 46 वर्ष का शव पलंग पर पड़ा हुआ है यह हत्या मृतक की पत्नी खुश्मा मर्सकोले ने की है सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी भौंरा उप निरीक्षक नीरज खरे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करते हुए घटनास्थल पर कार्यवाही की गई थी l 


पुलिस को  प्रारंभिक जांच में पता चला  कि मृतक मनवारी मर्सकोले शराब पीने का आदी था और प्रायः घर में विवाद करता था। घटना वाले दिन भी शराब पीकर आने के बाद उसका पत्नी से विवाद हुआ, जिसके दौरान पत्नी खुशमा मर्सकोले ने गुस्से में आकर रोटी पलटने की लोहे की नुकीली कलछी से उसके सीने पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।घटना के बाद आरोपी पत्नी फरार हो गई थी, जिसे शाहपुर पुलिस द्वारा सतर्कता व त्वरित कार्रवाई करते हुए तलाश कर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में ख़ुश्मा ने जुर्म स्वीकार कर लिया है एवं घटना में प्रयुक्त कलछी की निशानदेही दी, जिसे बरामद कर जब्त किया गया है l 


प्रकरण क्रमांक 419/25, धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत थाना शाहपुर में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।