*लूट की योजना बनाते हुए अन्य साथियों के साथ  हाईवे पर खड़े नाबालिग को गिरफ्तार कर  कट्टा,चोरी की बाइक की बरामद,अन्य साथी हुए फरार*

*मुलताई* ✍️विजय खन्ना

लूट की योजना बनाते हुए पुलिस ने एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। वही नाबालिग के पास से हथियार और चोरी की गई बाइक बरामद की है। वही पुलिस की दबिश के दौरान उसके साथी मौके से फरार हो गए थे।
थाना प्रभारी देवकरण डेहरिया ने बताया सोमवार रात 12:30 बजे के दरमियान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ संदिग्ध युवक मुलताई-छिंदवाड़ा रोड पर ग्राम डहुआ के पास हथियारों के साथ खड़े हैं।किसी आपराधिक वारदात संभवत लुट को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना पर पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया के निर्देशन में,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी, एसडीओपी एसके सिंह के मार्गदर्शन में टीम गठित की।  
थाना प्रभारी देवकरण डेहरिया के नेतृत्व में उप निरीक्षक छत्रपाल धुर्वे,सहायक उपनिरीक्षक एमएल गुप्ता, आरक्षक अरविंद पटेल,सेवाराम की टीम ने डहुआ क्षेत्र में दबिश दी। दबिश के दौरान एक नाबालिग लड़का पकड़ाया।  जिसके पास से एक देशी कट्टा (पिस्टल),एक बैतूलबाजार थाना क्षेत्र से चोरी की गई बाइक क्रमांक एमपी 48 एमटी 5125 
बरामद की गई। इस दौरान 
3 से 4 आरोपी अंधेरे,झाड़ियों का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गए। थाना प्रभारी देवकरण डेहरिया ने बताया पुलिस अभिरक्षा में लिए गए नाबालिग आरोपी से गहन पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की योजना बना रहा था। नाबालिग ने फरार साथियों के नाम मिथिलेश कोरकू,अंकित गौड़,मिन्दर गौड़ सभी निवासी – बगवाड़,थाना गंज,जिला बैतूल बताए है।आरोपियों के पास चाकू,देशी कट्टा एवं अन्य हथियार थे। उनका उद्देश्य हाईवे पर गुजरने वाले वाहनों को रोककर लूटपाट करना था। पकड़े गए नाबालिग आरोपी के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई कर उसे बाल न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। बाइक और देशी कट्टा जप्त किया गया है वही फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर सघन तलाश जारी है।