सर्प दंश के मरीज के साथ कोबरा सांप भी एंबुलेंस से पहुंचा अस्पताल ,देखें पूरी खबर

एंबुलेंस से मरीज के साथ अस्पताल पहुंचा कोबरा सांप,मचा हड़कंप
बैतूल मप्र - बैतूल के जिला अस्पताल में ऐसा नज़ारा देखने को मिला,जिससे न सिर्फ मरीज,बल्कि डॉक्टर और स्टाफ भी सहम गए। एक परिवार एंबुलेंस में मरीज को लेकर अस्पताल पहुंचा,लेकिन साथ में लाए थे एक जिंदा कोबरा सांप,सुनकर ही अस्पताल में स्टॉफ के रोंगटे खड़े हो गए। दरअसल घटना बैतूल बाज़ार थाना क्षेत्र के कोलगांव गांव की है,जहां बीती रात सुखलाल नाम के युवक को घर में ही कोबरा सांप ने डस लिया। पहले तो परिजनों ने देसी जड़ी-बूटियों से इलाज शुरू किया लेकिन जब हालत नहीं सुधरी तो बुला ली गई एंबुलेंस।
लेकिन इस पूरे घटनाक्रम में सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि परिजनों ने सांप को भी जिंदा पकड़ लिया और उसे बोरी में भरकर मरीज़ के साथ एंबुलेंस से डाक्टरों को सांप दिखाने ले आए जिला अस्पताल। जैसे ही अस्पताल स्टाफ को पता चला कि एंबुलेंस से निकली बोरी में जिंदा कोबरा सांप है तो पूरे परिसर में अफरा-तफरी मच गई। अस्पताल और पुलिस चौकी के स्टाफ में हड़कंप मच गया। पुलिस चौकी स्टॉफ ने कोबरा सांप को खुले मैदान में सुरक्षित छोड़ दिया गया। वहीं सर्पदंश के शिकार सुखलाल का इलाज जिला अस्पताल में जारी है और हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
मरीज की पत्नी फंदों बाई का कहना है उसके पति को सांप ने काट लिया था जिसके बाद उसकी झाड़ फूंक कराई गई जिसके बाद मरीज अस्पताल लाए साथ ही कोबरा सांप को भी पकड़कर अस्पताल ले आए थे l