*गौवंश भरकर कत्लखाने जा रही पिकअप के साथ 4 आरोपी  धराएं*

*मुलताई* ✍️ विजय खन्ना 

थाना क्षेत्र के ग्राम खैरवानी से हिवरा जाने वाले मार्ग से गौवंश भरकर महाराष्ट्र के कत्लखाने जा रही पिकअप जीप को पुलिस ने पकड़कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी देवकरण डेहरिया ने बताया  सोमवार  को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम खैरवानी और हिवरा के बीच  चार व्यक्ति गौवंश को क्रूरता पूर्वक पिकअप जीप में भरकर महाराष्ट्र के कत्लखाने  ले जा रहे हैं। 
सूचना पर उपनिरीक्षक रघु काकोडे, सहायक उपनिरीक्षक एस आर मांडवी, प्रधान आरक्षक सुशील धुर्वे आरक्षक विवेक चौरे , मिथलेश और आरक्षण चालक सेवाराम की टीम के साथ मौके पर दबिश दी ।  दबिश के दौरान पिकअप जीप क्रमांक एम एच 27 एक्स 7289 में ठूस ठूस कर तीन गौ वंश भरा हुआ मिला।  मौके से आरोपी रामकिशोर पिता सुकु  निवासी हिवरा , सुभाष पिता चेनसिह निवासी ग्राम बेनोडा महाराष्ट्र , मुकेश  पिता विनायक  और रोशन  पिता बाबाराव दोनों निवासी वरूड महाराष्ट्र को पकड़ा।  आरोपियों के पास से पिकअप जीप के साथ गौवंश को बरामद किया और चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 4,6,9 मध्य प्रदेश गौवध प्रतिषेध अधिनियम और धारा 11(1) घ पशुओं के प्रति क्रूरता अधिनियम 1960 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया और गिरफ्तार आरोपियों को  न्यायालय में पेश किया गया।