इटारसी के पास चलती ट्रेन में लगी आग, पार्सल यान का सामान जलकर खाक

इटारसी के पास चलती ट्रेन में लगी आग, पार्सल यान का सामान जलकर खाक
नर्मदापुरम इटारसी l इटारसी पास एक एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी में आग लगने से हड़कंप मच गया ट्रेन को रोककर आग बुझाई गई l बताया जा रहा है कि इटारसी और सिवनी बानापुरा के बीच ख़ुटवासा स्टेशन के पास सोमवार दोपहर को 4 बजे अहमदाबाद बरौनी एक्सप्रेस की पीछे की बोगी में धुंआ उठता देखा गया था तब गार्ड ने ट्रेन रुकवाई l देखते ही देखते ट्रेन की बोगी के पार्सल कुछ से आग की लपटे निकलने लगी जिसे समय रहते दमकल गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर बुझाई l पार्सल यान में रखा समान जलकर खाक हो गया समय रहते आग बुझाई गई नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था आग किस वजह से लगी यह अज्ञात बताया जा रहा है l