*नौ चैतन्य देवियों की झांकी देखकर मंत्रमुग्ध हो रहे श्रद्धालु,20 मिनट से भी अधिक समय तक एकाग्र बैठी रहती है राजयोगी कन्याएं

*नौ चैतन्य देवियों की झांकी देखकर मंत्रमुग्ध हो रहे श्रद्धालु,20 मिनट से भी अधिक समय तक एकाग्र बैठी रहती है राजयोगी कन्याएं*
*मुलताई*✍️ विजय खन्ना
पवित्र नगरी में चैत्र नवरात्रि के अवसर पर ब्रह्माकुमारीज संस्था द्वारा बैतूल रोड क्षेत्र में मंगलवार हाट बाजार परिसर में लगाई नव चैतन्य देवियों की झांकी श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर रही हैं। झांकी देखने के दौरान श्रद्धालु कुछ देर के लिए मां आदिशक्ति के आराधना में लीन हो जाते हैं।ब्रह्माकुमारीज द्वारा आयोजित झांकी में 35 फीट ऊंची बर्फ की पहाड़ी पर विराजित नौ देवियां मंत्र उच्चारण के साथ भिन्न-भिन्न रीति से प्रकट होती है। साथ ही महिषासुर राक्षस वध प्रसंग का आकर्षक मंचन देखते ही बनता है। 20 मिनट का लाइट एवं साउंड के संयोजन से बना यह शो सभी भक्तों को भावविभोर कर देता है । ब्रह्माकुमारीज़ स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी मालती बहन ने बताया इस चैतन्य देवी झांकी में जो बहने देवी स्वरूप में विराजित है। यह सभी बाल ब्रह्मचारिणी ब्रम्हचर्य का आजीवन पालन करने वाली ब्रह्माकुमारी बहने हैं। जो प्रतिदिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर परमात्मा से योग लगाती है तपस्या करती है। इसलिए झांकी में मूर्ति समान दिखाई देती है । इस झांकी को आयोजित करने का उद्देश्य सभी भक्तों को नवरात्रि के त्यौहार का आध्यात्मिक रहस्य बताना है । इसमें बताया गया है कि यह सभी शिव शक्तियां परमात्मा शिव से प्रकट होती है। यह कन्या अपनी योग शक्ति से ज्ञान की शक्ति से आसुरी वृत्तियों को मार कर मानव मन मैं देवत्व को जगाती है ।इसलिए भारत की यह बेटियां कालांतर में जगत माता जगदंबा मां भवानी कहला कर याद की जाती है। वर्तमान समय शिवरात्रि काल चल रहा है ।साथ ही साथ नवरात्रि काल भी चल रहा है क्योंकि निराकार परमात्मा शिव प्रकट होकर ब्रह्माकुमारी बहनों से विश्व परिवर्तन का यह अनूठा कार्य करा रहे हैं। झांकी में श्रद्धालु 30 फीट ऊंचे शिवलिंग के दर्शन का लाभ भी ले रहे है। नवरात्र के प्रथम दिन रविवार रात में एसडीएम अनिता पटेल, तहसीलदार अनामिका सिंह, नायब तहसीलदार आर के दुबे, बीएमओ पंचम सिंह सहित गणमान्य प्रतिष्ठित नागरिको पूजा अर्चना कर झांकी शो का शुभारंभ किया और देवियों की आरती उतारी। सभी ने
ब्रह्माकुमारीज के इस आयोजन की सराहना की । बीके मालती बहन ने बताया चैतन्य झांकी 3 अप्रैल तक लगी रहेगी। सभी भक्तगण प्रतिदिन शाम 7:30 से 11बजे के बीच आकर के इस झांकी का दर्शन करने का लाभ उठाए।