टोल प्लाजा के पास दो ट्राले खड़े ट्रक में घुसे,हाइवे पर खड़े रहते है वाहन,NHAI नहीं करती कार्यवाही

 

बैतूल l बैतूल नागपुर फोरलेन पर मिलानपुर टोल प्लाजा के पास दो ट्राले हाइवे पर खड़े ट्रक में घुसे इस घटना में कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है l घटना रविवार रात दस बजे की करीब की है नागपुर की ओर जा रहे एक ही कंपनी के दो ट्राले एक ट्रक में जा घुसे l दरअसल टोल प्लाजा के पास हाइवे पर एक बड़ा ट्रक खड़ा हुआ था जिसके ड्राइवर ने शराब पी हुई थी उससे ट्रक नहीं चल पा रहा था और उसने ट्रक को हाइवे पर ही खड़ा कर दिया इसी दौरान पीछे से दो ट्राले आ रहे थे और खड़े ट्रक में जा घुसे गनीमत रही कि किसी ड्राइवर को गंभीर चोट नहीं आई l हादसा होने के बाद टोल प्लाजा पर खड़ी एन एच ए आई की क्रेन आई उससे ट्राले साइड में किए गए i घटना की सूचना पर हंड्रेड डायल मौके पर पहुंची और ट्रक के ड्राइवर को अपने साथ थाने ले गई l 


एन एच एआई नहीं रोक पा रही हाइवे पर वाहन खड़े होना


फोरलेन की निगरानी करने वाली पेट्रोलिंग गाड़ी वैसे तो फोरलेन से दौड़ते रहती है पर फोरलेन पर गलत तरीके से खड़े वाहनों को नहीं हटा पाती जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होते रही है l जिसका उदाहरण टोल प्लाजा के पास अक्सर देखने को मिलता है टोल प्लाजा के पास हमेशा ट्रक और अन्य वाहन हाइवे पर ही खड़े रहते है जिससे पीछे से आने वाले वाहनों को सामने खड़े वाहन के आगे कुछ दिखाई नहीं देता जिससे दुर्घटना होने की संभावना बनी रही है इतना ही नहीं टोल प्लाजा चलाने वाले कर्मी भी इन खड़े वाहनों को नहीं हटवाते है l