भैंसदेहीमें शुरू हुआ पंचकल्याणक कार्यक्रम नपाध्यक्ष ने किया आचार्य श्री विभव सागर महाराज का भव्य स्वागत*

*भैंसदेहीमें शुरू हुआ पंचकल्याणक कार्यक्रम
नपाध्यक्ष ने किया आचार्य श्री विभव सागर महाराज का भव्य स्वागत*
भैंसदेही- नगर में बहुत प्रतिक्षित पंचकल्याणक कार्यक्रम की आज भव्य शुरुआत हो गई सकल जैन समाज के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम की तैयारी एक लंबे अरसे से यहां की जा रही थी और आज जैसे ही आचार्य श्री 108 विभव सागर जी महाराज नगर के प्रवेश द्वार पहुंचे ठीक वहीं से इस कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ शोभा यात्रा के माध्यम से हो गया नगर के प्रवेश द्वार शीतला माता चौक पर नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोलंकी पूर्व नपा अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर पूर्व मंडी अध्यक्ष प्रमोद महाले ने यहां पहुंचकर महाराज श्री के चरण पखारे एवं उनका भव्य स्वागत किया नपाध्यक्ष श्री सोलंकी ने महाराज श्री से सभी नगर वासियों के लिए सुख समृद्धि और शांति का आशीर्वाद मांगा वह पूर्व नपाध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर ने कहा कि महाराज श्री के आगमन से यह भूमि पावन हो गई है ।इस दौरान नगर के सभी समाज के सैकड़ो लोग यहाँ उपस्थित थे। आचार्य श्री की शोभायात्रा शीतला माता चौक से प्रारंभ हुई जिसकी अगवाई स्वयं गजराज कर रहे थे यह शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्ग से होती हुई मुख्य कार्यक्रम स्थल अटल बिहारी वाजपई स्टेडियम पहुंची इस दौरान जगह-जगह जैन समाज के अलावा हिंदू सनातनियों ने उनका पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। अपने प्रथम वचन उद्बोधन में महाराज श्री ने कहा कि मैंने दीपावली मनाए जाने का प्रसंग तो ग्रंथो में पढा था लेकिन आज यहाँ मैंने यहां साक्षात देख लिया है इस कार्यक्रम के संयोजन को लेकर यहां के जैन समाज के साथ-साथ अन्य समाज के लोगों ने जो सहयोग दिया है वह अभूतपूर्व और अविस्मरणीय है उन्होंने इस कार्यक्रम के दौरान मांस का सेवन न करने की अपील की जिस पर नपा अध्यक्ष मनीष सोलंकी ने तत्परता दिखाते हुए नगर परिषद कार्यालय में पूर्व नपाध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर एवं टी आई नीरज पाल की उपस्थिति में मांस मछली विक्रेताओं की बैठक बुलाई जिसमें सर्वसम्मति से सभी ने इस प्रस्ताव पर सहमति जताई। वहीं सड़क पर लगने वाली अंडे की दुकानों को भी हटाने के आदेश नगरपरिषद अध्यक्ष द्वारा दे दिए गए है ।चिचोली से पधारे संजय जी सरस ने नपा अध्यक्ष मनीष सोलंकी की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि आज वास्तव में दीपावली जैसे माहौल है और नगर परिषद ने सफाई एवं अन्य व्यवस्था बनाकर कार्यक्रम को चार चांद लगा दिए हैं महाराज श्री के प्रथम पूजन श्रेय नगर के समाजसेवी एवं दादा भक्त सुरेश धोटेकर को प्राप्त हुआ कार्यक्रम को लेकर सकल जैन समाज के अध्यक्ष मनीष जैन ने अपने साथीयो के साथ लगातार मेहनत कर कार्यक्रम को भव्य बना दिया है उल्लेखनीय है कि महाराज श्री ने मुंबई से भैंसदेही नगर का सफर 56 दिवस में पूर्ण किया है इस कार्यक्रम में शोभायात्रा के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने भी अपनी वेशभूषा में शामिल होकर शोभायात्रा को सफल बनाने में सहयोग दिया पंचकल्याणक कार्यक्रम 30 मार्च से 4 अप्रैल तक संपन्न होगा।