पवित्र नगरी में फिर चालू हुआ सट्टे का गोरख धंधा,पुलिस ने एक सटोरिए के साथ खवाड को पकड़ा

*पवित्र नगरी में फिर चालू हुआ सट्टे का गोरख धंधा,पुलिस ने एक सटोरिए के साथ खायवाड को पकड़ा*
मुलताई ✍️ विजय खन्ना
पवित्र नगरी में पुलिस की सक्रियता से
जुआ और सट्टा पर अंकुश लग गया था।लेकिन वर्तमान में पुनः सट्टा चलाने का गोरखधंधा प्रारंभ हो गया है और इस बार इस गोरखधंधे को नए चेहरे संचालित कर रहे। शनिवार को
नगर में सट्टा चलने की पुष्टि पुलिस द्वारा 2 सटोरियो को पकडने से हो गई। पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी के निर्देश पर अवैध जुआ, सट्टा पर अंकुश लगाने के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत एसडीओपी एस. के सिंह के मार्गदर्शन मे और थाना प्रभारी देवकरण डेहरिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक सट्टा पट्टी लिखने वाले और उसकी जानकारी पर सट्टा खायवाड को पकड़ा।थाना प्रभारी देवकरण डेहरिया ने बताया शनिवार को सूचना प्राप्त हुई कि बंगाली कॉलोनी मे एक व्यक्ति अवैध रूप से सट्टा पर्ची लिख रहा है। सूचना पर
उप निरीक्षक मोनिका पटले, सहायक उप निरीक्षक एम.एल गुप्ता, आरक्षक अरविंद, संजीत जाट, और सेवाराम की टीम ने बंगाली कॉलोनी भगतसिंह वार्ड में पहुँचकर मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर दबिश दी ।दबिश के दौरान मिथुन हलदार को पकडा जिसके कब्जे से एक सट्टा पर्ची और 460 र जप्त किये गये । पूछताछ करने पर मिथुन ने बताया कि वह सट्टा खायवाड दिलीप पठाडे निवासी मुलताई के पास सट्टा पर्ची उतारता है । जिसके बदले मे दिलीप उसे 10 प्रतिशत कमीशन देता है।थाना प्रभारी देवकरण डेहरिया ने बताया प्रकरण मे आरोपी मिथुन हलदार एवं खाईबाज दिलीप पठाडे के खिलाफ धारा 4 (क) सट्टा एक्ट, 49 भारतीय न्याय सहिंता का केस पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण में दोनो आरोपियो को न्यायालय में उपस्थित होने हेतू सूचना नोटिस तामील कराया गया है। सूत्र बताते हैं कि नगर में तीन से चार लोग ग्रुप बनाकर सट्टे का गोरखधंधा संचालित कर रहे हैं।