इटारसी में तीन घरों में लगी भीषण आग ,एक व्यक्ति की जलने से हुई मौत

इटारसी में तीन घरों में लगी भीषण आग ,एक व्यक्ति की जलने से हुई मौत
इटारसी l इटारसी के नेहरूगंज में बीती रात एक मकान में भीषण आग लग गई इस आग ने देखते ही देखे विकराल रूप ले लिया और आसपास के तीन मकानों को भी अपने चपेट में ले लिया इस घटना में घर में सो रहे एक व्यक्ति की जलने से मौत हो गई l
बताया जा रहा है कि घटना सुबह तीन बजे की है शार्ट सर्किट होने से मकान में आग लगी थी राजेंद्र सिंह राजपूत का यह कच्चा मकान था और वह अपने घर में खटिया पर सो रहे थे आग इतनी भीषण थी कि उनकी जलने से मौत हो गई इटारसी ,आर्डिनेंस फैक्ट्री की दमकल वाहन मौके पर पहुंची थी जिससे सुबह तक आग बुझाई गई l