03 किसानों की करीब 12 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख : महाविद्यालय के पास ठानीखेड़ा के खेत में लगी आग 

शाहपुर: गर्मी का मौसम प्रारंभ होते ही आगजनी की घटनाएं भी बढ़ने लगी है । शाहपुर ब्लॉक मुख्यालय के ग्राम ठानीखेड़ा में बुधवार की दोपहर अज्ञात कारण से गेहूं के खेत में आग लग गई इस हादसे में 3 किसान की लगभग 10 एकड़ फसल को नुकसान हुआ है। खेत में खड़ी फसल एवं कृषि कार्य हेतु पाइप जलकर राख हो गए हैं। किसानों ने जैसे ही आज की लपटे देखी तुरंत प्रशासन को सूचना दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शासकीय महाविद्यालय के पास ठानीखेड़ा बांका खोदरी रोड पर अज्ञात कारण से गेहूं के खेत में आग लग गई आज से कृषक अजय बेडरे, अनिल बारस्कर एवं मोहित यादव के खेत में खड़ी गेहूं की फसल को नुकसान हुआ है,  कृषकों के खेत में रखे पाईप भी चलकर राख हो गए हैं। कृषक अजय बेडरे ने बताया कि उनके खेत के करीब एक एकड़ में लगी गेहूं की फसल, 10 पाईप,  अनिल बारस्कर के खेत में करीब 7 एकड़ में खड़ी फसल और लगभग 15 पाइप एवं 30 फीट रोल के साथ मोहित यादव की खेत में करीब 5 एकड़ फसल और लगभग 10 पाइप का नुकसान हुआ है। इस घटना से किसानों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है वहीं स्थानीय प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।