साइबर ठगों से परेशान युवक ने ब्लेड से गला काटकर आत्महत्या का किया प्रयास

साइबर ठगों से परेशान युवक ने ब्लेड से गला काटकर आत्महत्या का किया प्रयास
बैतूल - इन दिनों साइबर अपराधों के चलते कई लोग परेशान हैं । बैतूल में तो एक युवक ने साइबर ठगों से घबराकर अपना गला ब्लेड से काटकर खुदकुशी का प्रयास किया जिसकी हालत गम्भीर बनी हुई है । मामला बैतूल के सारनी थाना इलाके के वार्ड 5 का है जहां रहने वाले राजा सूरे नाम के युवक को एक कॉल आया । कॉल करने वाले के नाम की जगह डीएसपी लिखा हुआ था । राजा सूरे को कॉल करने वाले ने बताया कि राजा ने गूगल पर अश्लील कंटेंट देखा है इसलिए उसके विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज किया जा चुका है । यदि वो बचना चाहता है तो तत्काल 20 हजार रुपये का बंदोबस्त करे अन्यथा उसे गिरफ्तार किया जाएगा ।
इस कॉल के बाद राजा बुरी तरह से दहशत में आ गया और खुद को बाथरूम में बन्द करके ब्लेड से अपना गला काट लिया । जब राजा बाथरूम में गिरा तो परिजनों से दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला और इलाज के लिए पाथाखेड़ा ले गए । पाथाखेड़ा से युवक को जिला अस्पताल लाया गया जहां हालत गम्भीर होने पर भोपाल रैफर कर दिया गया । सारनी थाना पुलिस ने साइबर ठगी का मामला दर्ज कर लिया है और अपराधियो तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है । बैतूल पुलिस अधीक्षक के मुताबिक साइबर ठगी को लेकर पुलिस लगातार अभियान चला रही है और लोगों अपील की जा रही है कि ऐसा कोई भी फोन आने पर सीधे पुलिस को फोन करें ।