पिता की स्मृति में पुत्र ने दान की भूमि

*पिता की स्मृति में पुत्र ने दान की भूमि*
भैंसदेही नगर के वरिष्ठ पत्रकार स्व. स्वर्गीय गोकुल प्रसाद मालवीय की स्मृति में उनके पुत्र पियूष मालवीय ने अपने स्वामित्व की लगभग 1520 वर्गफिट भूमि जो गडामोड पर स्थित है, को श्री श्याम सेवा समिति को दान की है। पियूष ने बताया कि उनके पिता की स्मृति में यह भूमि दान दी है। जहाँ श्री खाटूश्यामजी का सुंदर मंदिर बन सके औऱ यहाँ के भक्तों को बाबा की कृपा का लाभ मिल सके। श्री श्याम सेवा समिति के अध्यक्ष हेमंत सावरकर ने बताया कि पियूष मालवीय ने 1520 वर्ग फीट जमीन दान की है। दान पत्र मिलने के बाद यहां श्री खाटूश्याम का सुंदर मंदिर बनाया जायेगा।