पुलिस ने महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित सालबर्डी और गौनापुर में चल रही जुआ फड़ पर दी दबिश, महाराष्ट्र के निवासी नौ जुआरी धराए

*पुलिस ने महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित सालबर्डी और गौनापुर में चल रही जुआ फड़ पर दी दबिश, महाराष्ट्र के निवासी नौ जुआरी धराएं*
मुलताई✍️ विजय खन्ना
महाराष्ट्र प्रदेश की सीमा पर स्थित थाना क्षेत्र के ग्राम सालबर्डी और गौनापुर में चल रहे जुआ फड़ पर पुलिस ने दबिश देकर कुल नौ जुआरियों को पकड़ कर जुआ फड़ से 10 हजार 730 रुपए बरामद किए हैं।
थाना प्रभारी राजेश सातनकर ने बताया शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग महाराष्ट्र के सीमा पर स्थित थाना क्षेत्र के ग्राम सालबर्डी में बौध्द मंदिर के पास जुआ खेल रहे है। सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंची । तो कुछ लोग बौध्द मंदिर के बगल के कमरे में बैठकर जुआ खेल रहे थे। पुलिस को देखकर जुआरी भागने लगे । टीम ने घेराबंदी कर जुआ खेल रहे आकाश पिता संजय बुसाडे निवासी वरूड, उमेश पिता रामदास पवार निवासी ग्राम लोनी, योगेश पिता संजय मेहरे निवासी परतवाडा,बाबूजी पिता मोतीराम कुमरे निवासी मोर्शी ओर अमर पिता सुखदेव बारस्कर निवासी चांदूरबाजार जिला अमरावती महाराष्ट्र को पकड़ा और जुआफड से कुल पांच हजार छः सौ रुपये बरामद किए।सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।दबिश टीम में थाना प्रभारी राजेश सातनकर, उप निरीक्षक छत्रपाल धुर्वे, बसंत आहके , प्रधान आरक्षक गजराज, आरक्षक अरविंद, विवेक, प्रिंस अहिरवार, नरेन्द्र कुशवाह शामिल थे
*गौनापुर में रिसोर्ट के पास चल रही जुआ फड से चार जुआरियो को पकडा*
थाना प्रभारी राजेश सातनकर ने बताया शुक्रवार की मुखबिर से मिली सूचना पर महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित थाना क्षेत्र के ग्राम गौनापुर की सीमा मे स्थित रिसोर्ट के पास जुआ खेल जाने की सूचना पर दबिश दी । दबिश के दौरान जुआरी भागने लगे तो पुलिस टीम ने घेराबंदी कर जुआ खेल रहे सुमित पिता बाबूराव ब्राह्माणे निवासी ग्राम जरूड, रोशन पिता मधुकरराव गडके निवासी वरूड ,मनोहर पिता भीमराव दवण्डे निवासी मलकापुर शेन्दूरजना घाट और संतोष पिता राजू उइके निवासी वरूड को पकड़ा और जुआ फड से पांच हजार एक सौ तीस रुपये बरामद किए।वही सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत केस पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया है ।
दबिश टीम में थाना प्रभारी राजेश सातनकर, उप निरीक्षक नेपाल सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक आलोक पटेल, और आरक्षक सलमान शामिल थे।
*पुलिस ने तीन सटोरियो को भी पकडा*
पुलिस ने शुक्रवार को नगरीय क्षेत्र में 2 और ग्राम जौलखेड़ा में एक सटोरिये को पकड़ा है। थाना प्रभारी राजेश सातनकर के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक हुकुमचंद बिल्लौरे, प्रधान आरक्षक सुशील धुर्वे आरक्षक अरविंद विवेक, प्रिंस अहिरवार और नरेंद्र कुशवाहा की टीम ने जीवन लाल पिता श्यामलाल कोडले निवासी जौलखेडा को और अमर पिता मधुकर लाल और अभिषेक पिता रमेश दोनों निवासी भगतसिंह वार्ड मुलताई को सट्टा लिखते हुये पकड़ा। तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 4 (क) सट्टा एक्ट के तहत केस पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।