जान से मारने की धमकी देकर अपहरण करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


बैतूल मप्र l  चार लोगों ने मिलकर गांव लोगों ने मिलकर एक ग्रामीण  के साथ घर में घुसकर जमकर मारपीट की और कार में अपहरण कर ले गए और उसके साथ और मारपीट कर उसका हाथ तोड़ दिया एवं उसका गला भी दबाया जिसके बाद युवक को अस्पताल में भर्ती कराकर फरार हो गए थे पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है एवं एक मुख्य आरोपी अभी भी फरार है l


घटना बैतूल बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम पिपला की है जंहा रहने वाले शिवदीन लोखंडे उम्र 38 वर्ष और अशोक दाते उम्र 55 वर्ष  का 25 नवंबर को दिन में झगड़ा हुआ था जिसके बाद  उसी रात को अशोक दाते और उसके लड़के दादा दाते,विक्की दाते और छोटू उर्फ चंद्र किशोर साबले पीड़ित शिवदीन के घर पन्हुचे और घर आए और शिवदीन के साथ जमकर मारपीट की जान से मारने की धमकी दी इस दौरान पीड़ित शिवदीन की मां शाम्मो को भी होस पाइप से मारा l मारपीट करने के बाद आरोपियों ने पीड़ित को जबरन घसीट कर एक सफेद रंग की कार क्रमांक एमपी 48 सी 8066 में बिठाया और बैतूल बाजार थाने ले आए वन्हा आरोपियों ने एक आवेदन दिया और शिवदीन को धमकाया की पुलिस को कुछ बताना मत नही तो जान से मार देंगे l


फरियादी शिवदीन ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया की आरोपियों ने उसे पुरानी रंजिश के चलते मारपीट की थी और कार में बिठाकर छोटू उर्फ चंद्र किशोर साबले के खेत दभेरी ले गए उसके बाद मकान में लेकर गये जहां मेरे साथ छोटू ने बांस के डंडे से व विक्की ने लात मुक्को से मारपीट की एवं छोटू ने मेरा गला दबाया, मारपीट में सिर पर, बांये हाथ पर, दाहिनी आंख के पास, गले पर चोट है दाहिने हाथ की कंधे के पास से हाथ टूट गया है l आरोपियों ने शिवदीन को रात भर खेत पर ही रखा  पीड़ित का मोबाइल छुड़ा लिया और बंद कर अपने पास रख लिया था l


 दूसरे दिन मंगलवार की  सुबह करीबन 07.00 बजे अशोक दाते  का लडका  विक्की दाते मुझे कार क्र. Mp 48 c 8066 फोर लाईन रोड दनोरा तक लेकर आया फिर किसी दूसरी सफेद कार से इटारसी किसी प्राईवेट हस्पीटल लेकर  इलाज के लिए ले गये जहां आयुष्मान कार्ड न होने से वापस बैतूल आए  दोपहर करीबन 01.00 बजे ममता हस्पीटल बैतूल लाकर एडमिट कराया और इलाज के लिये 20,000 रुपये (बीस हजार) हस्पीटल में दिये और बोले कि किसी को कुछ बताया तो याद है न तेरे परिवार को मार डालेंगे कहकर चले गये। 


इस पूरे मामले एस डी ओपी शालिनी परस्ते ने बताया की बैतूल बाजार पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों को अशोक दाते और उसके दोनो लडके दादा दाते ,विक्की दाते को गिरफ्तार कर लिया है वहीं एक आरोपी चंद्र किशोर साबले अपनी कार सहित फरार है l पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक बाइक भी बरामद की है आरोपियों पर 331,(6)140,117,(2)259,351,(2)

3,5115,(2)3,5,115(2)3,(1)3(,2) बीए 

3,2 v के तहत मामला दर्ज किया है साथ ही फरार आरोपी की तलाश जारी है l