टोल नाके के पास चाय दुकान चलाने वाले व्यक्ति ने लगाई फांसी

टोल नाके के पास चाय दुकान चलाने वाले व्यक्ति ने लगाई फांसी
बैतूल l मिलानपुर टोल नाके के पास पान ठेला चलाने वाले एक व्यक्ति ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली पुलिस ने मर्ग जांच में लेकर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है l
घटना बैतूल बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम मिलान पुर की है जंहा सतीश उर्फ टेशू पिता गोकुल तायवाडे उम्र 55 वर्ष ने अपने घर में ही रात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली l बैतूल बाजार थाना के एस आई भारत नाथ ने बताया की मृतक सतीश टोल नाके के पास चाय दुकान चलाता था रात में घर आया था जिसके बाद सुबह उसकी मां ने देखा तो वह फांसी पर लटका हुआ था सतीश शराब पीने का आदि था पुलिस ने मर्ग जांच में लेकर शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है l