ताप्ती नदी में नहाते समय डूबे युवक का शव दो दिन बाद मिला

 

बैतूल l ताप्ती नहाने गए युवक का शव आज मेढा डेम से एस डी आर एफ की टीम ने निकाल लिया है l बताया जा रहा है की मृतक युवक अपने दो साथियों के साथ 1 नवंबर को ताप्ती नदी पर नहाने गया था नहाने के दौरान युवक नदी में बह गया था जिसके बाद से पुलिस और एस डी आर एफ की टीम युवक का रेस्क्यू कर रही थी l


घटना बैतूल बाजार थाना क्षेत्र के पिपला गांव से मौसम पिता नागोराव डोंगरे उम्र 25 वर्ष अपने दो दोस्तों के साथ  ताप्ती नदी थाने  शुक्रवार को गए थे और इसी दौरान मौसम नदी के गहरे पानी में चला गया और लापता हो गया था l युवक के डूबने की सूचना उसके साथियों ने पुलिस को दी जिसके बाद कंट्रोल रूम से निर्देश मिलने पर एस डी आर एफ और हम गार्ड के जवान घटना स्थल के लिए रवाना हुए थे l ताप्ती नदी के उस पर जंहा युवक डूबा था वह झल्लार थाना क्षेत्र में आता है इसलिए झल्लार पुलिस द्वारा भी 

 युवक की तलाश की जा रही थी l रेस्क्यू टीम प्रभारी  बी एस कुशराम एएसआई एवं एसडीआरएफ होमगार्ड जवान जिला नर्मदा पुरम से पन्हूचे थे टीम ने आज  सुबह 9:00 बजे मृतक मौसम का शव गढ़ा डेम से बरामद कर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के भेजा गया है l