एक सप्ताह से लापता युवक का शव सोहागपुर के कुएं में मिला

 

बैतूल l बीते एक सप्ताह से लापता युवक का शव कुएं में मिला पुलिस ने शव को निकालकर जिला अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम l बैतूल बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम सोहागपुर निवासी योगेश पटेल के खेत स्थित कुएं में दीपावली की रात को एक शव तैरता दिखाई दिया था जिसके बाद बैतूल बाजार पुलिस मौके पर पंहुची थी l


कुएं में पानी अधिक होने की वजह से पुलिस ने बैतूल से एन डी आर एफ की टीम को बुलाया था जिसके बाद शव को कुएं से निकाला गया था l शव की शिनाख्त सोहागपुर निवासी मुकेश पिता सूरज उम्र 32 वर्ष के रूप में हुई है l बैतूल बाजार थाना प्रभारी अंजना धुर्वे  ने बताया की मृतक युवक मुकेश के परिजनों ने 25 अक्तूबर को थाने में गुमशुदी दर्ज कराई थी मुकेश मानसिक बीमार था l जिसके बाद मुकेश के परिजन और पुलिस ने मुकेश की तलाश जारी रखी थी लेकिन दीपावली की रात मुकेश जा शव एक सप्ताह बाद गांव के ही कुएं में मिला l पुलिस ने शव को रात में ही निकालकर जिला अस्पताल पीएम के लिए भेज दिया था आज शुक्रवार की सुबह पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है l