नगर परिषद अध्यक्ष ने अराफात और बबिता को दिए अनुकंपा नियुक्ति पत्र

नगर परिषद अध्यक्ष ने अराफात और बबिता को दिए अनुकंपा नियुक्ति पत्र
बैतूल बाजार l नगर परिषद में कार्यालय में दो लोगों को नगर परिषद अध्यक्ष दुर्गावती संजय वर्मा द्वारा अनुकंपा नियुक्ति आदेश पत्र प्रदान किए गए l परिषद में पदस्थ मुख्य लिपिक लेखापाल इदरीस कुरेशी की मृत्यु के बाद उनके पुत्र अराफात कुरेशी को सहायक ग्रेड तीन के लिए अनुकंपा नियुक्ति की गई l इसी तरह नरेंद्र चौहान सफाई संरक्षक की मृत्यु के बाद उनकी पत्नी बबिता चौहान को अनुकंपा नियुक्ति दी गई है l