*उपवनमंडलाधिकारी ने वनरक्षक को जारी किया नोटिस, 3 दिन में मांगा जवाब* 
*मामला शिवगढ़ जंगल में हनुमान जी का मंदिर तोड़े जाने का*  

भैंसदेही भैंसदेही नगर के 3 किलोमीटर शिवगढ़ जंगल में ब्रिटिश शासन काल से ही हनुमान जी का मंदिर स्थित है। यह मंदिर अनेकों वर्ष पुराना होने से एवं बारिश के कारण उसकी दिवारे टूट गई थी, जिसका नगर के ही युवाओं द्वारा पिछले 1 माह से जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा था। 25 अक्टूबर शुक्रवार रात्रि के समय वन विभाग भैंसदेही में पदस्थ वनरक्षक पवन ठाकुर द्वारा जेसीबी से मंदिर तुड़वा दिया गया है। इस मामले को लेकर उपवनमंडलाधिकारी भैंसदेही (सामान्य)  ने वनरक्षक पवन ठाकुर को नोटिस जारी कर समय सीमा में स्पष्टीकरण देने के  निर्देश दिये है। नोटिस में कहा गया है कि समय सीमा में स्पष्टीकरण प्राप्त नही होने पर आपके विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए वरिष्ठ को लेख कर दिया जावेंगा। गौरतलब रहे कि मंदिर तोड़े जाने से हिन्दू समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है। नोटिस में कहा गया कि जब मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य विगत 1 माह से किया जा रहा था, तब आपके द्वारा उसे क्यों नही रोका गया एवं मंदिर की दीवारे पूर्ण होने पर आपके द्वारा बगैर सूचना दिये जेसीबी मशीन से रात्रि में किसके निर्देश पर मंदिर तोडऩे का कार्य किया गया। इस संबंध में स्पष्टीकरण 3 दिवस के भीतर अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करे।