*प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का फीता काटकर हुआ शुभारंभ*

भैंसदेही:-प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का उद्घाटन सोसायटी परिसर में मंगलवार को किया गया। जन औषधि केंद्र का उद्घाटन जिला पंचायत सदस्य राजा ठाकुर ने फीता काटकर किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजा ठाकुर ने बताया कि यह नगर का पहला जन औषधि केंद्र सोसायटी परिसर में खोला गया है। प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र में कम दामों में अच्छी दवाइयां की उपलब्धता होगी। ‪उन्होंने आगे बताया गया कि प्रधानमंत्री जन औषधि योजना भारत के प्रधानमंत्री द्वारा घोषित की गई एक योजना है।जनऔषधि योजना का नाम बदलकर प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना कर दिया गया। इस योजना में सरकार द्वारा उच्च गुणवत्ता वाली जेनेरिक दवाईयों के दाम बाजार मूल्य से कम किए जा रहे हैं। मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोलंकी,पूर्व नपाध्यक्ष अनिलसिंह ठाकुर,पंडित श्यामनारायण तिवारी,पूर्व भाजपा जिलाउपाध्यक्ष प्रदीपसिंह किलेदार,भाजपा नेता राजू कुंभारे,कृष्णराव नावांगे,राजा सावरकर,शाखा प्रबंधक दिनेश राठौर,अशोक मालवीय,श्रीराम मालवीय,दिगम्बर नवांगे,केशोराव महाले,नीलकंठ वागड्रे,महेश नवांगे,बंटी शिवहरे,ज्ञानदेव गीद,निखिल राठौर,नितिन राठौर,प्रज्ञा सोनी,संजू मालवीय,अनिता कनाठे,सहदेव धोटे,अशोक कूबड़े,बबलू धोटे,महादेव सोनारे समेत अन्य लोग मौजूद रहे।