हो जाएं सावधान,साप्ताहिक बाजार में मोबाइल चोर गिरोह सक्रिय,चार मोबाइल और दो पर्स हुए चोरी


बैतूल l दीपावली पर्व पर मंगलवार को बैतूल बाजार के साप्ताहिक बाजार में खरीददारी करने वालो की भीड़ बढ़ गई थी इसी भीड़ का फायदा उठाकर मोबाइल चोर गिरोह भी सक्रिय था इस गिरोह ने चार लोगों के मोबाइल जेब से उड़ा दिए और दो लोगों की जेब भी काट ली l


धनतेरस के दिन मंगलवार को नगर लगे साप्ताहिक बाजार में भारी भीड़ थी दीपावली के लिए सामान की खरीदी के लिए दूर दूर गांव से लोग बाजार आए हुए थे बाजार में रौनक भी थी इसी का फायदा उठाने चोर गिरोह भी सक्रिय देखने को मिला भीड़ का फायदा उठाते हुए गिरोह ने चार लोगों के जेब से कीमती मोबाइल उड़ा दिए साथ ही दो लोगों के जेब काटकर पर्स भी उड़ा दिए l


बैतूल बाजार निवासी अर्पित चौधरी के खेत पर काम करने वाले मजदूर के शर्ट के ऊपर के जेब में रखा मोबाइल पर चोर ने हाथ साफ कर दिया मोबाइल की कीमत बारह हजार रुपए थी l मोबाइल चोरी की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है lइसी तरह और लोगों के कीमती मोबाइल चोरी किए गए मोबाइल चोरी होने के बाद फरियादियों ने थाने पंहुच कर मोबाइल चोरी की वारदात पुलिस को बताई जिसके बाद पुलिस ने बाजार से एक युवक को पकड़ा था जिसके पास से दो मोबाइल जप्त किए गए लेकिन फरियादियों ने मामला दर्ज नही कराया और अपने मोबाइल पुलिस से लेकर चले गए l एक मोबाइल की लोकेशन बैतूल बाजार नगर में ही दिख रही थी पुलिस लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश कर रही है l

बैतूल बाजार थाना प्रभारी अंजना धुर्वे ने बताया की साप्ताहिक बाजार से मोबाइल चोरी की शिकायते मिली थी जिसके बाद एक युवक को पकड़ा गया है जिसके पास से दो मोबाइल जप्त किए गए थे फरियादियों ने शिकायत दर्ज नही कराई थी और अपने मोबाइल लेकर चले गए थे l पकड़े गए युवक से और पूछताछ की जा रही है l पुलिस ने लोगों से अपील की है की दीपावली पर बाजार में भीड़ चल रही है लोग सावधानी बरते अपने मोबाइल पर्स संभालकर रखें और सतर्क रहे l