जनजातीय कार्य विभाग द्वारा आयोजित "सक्षम" जीवन कौशल कार्यक्रम का 3 दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन

भैंसदेही  28 अक्टूबर 2024
"सक्षम" जीवन कौशल कार्यक्रम के अंतर्गत भैंसदेही विकासखंड के शासकीय सी एम राइस स्कूल के  सभा ग्रह में  दिनांक 25 अक्टूबर 2024 से 28 अक्तूबर 2024 तक  विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण में कक्षा 6 से 8 पढ़ाने वाले प्रत्येक शाला से एक शिक्षक हेतु जनजातीय कार्यविभाग द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम "सक्षम" जीवन कौशल का 3 दिवसीय प्रशिक्षण आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में शिक्षकों को उम्र 13 वर्ष के बच्चों के जीवन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 आधारित जीवन कौशलो को विकसित करने हेतु  प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स श्री लखनलाल बनखेड़े जी, श्रीमति संगीता बारस्कर जी एवं मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन के द्वारा शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। 
जनजाति कार्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य विभाग के शैक्षणिक संस्था शिक्षक / शिक्षिकाओ की सक्षम कार्यक्रम के बारे में समझ विकसित करना व विद्यालयों में सक्षम कार्यक्रम के सफल संचालन में शिक्षकों, प्राचार्यों और अन्य पदाधिकारियों की भूमिका के बारे में समझ विकसित करना है, ताकि किशोर-किशोरियों को 21 वीं सदी के जीवन कौशलों से उन्हें लैस किया जा सके और वो अपने व्यवहारिक जीवन में अपने सामने आने वाली चुनौतियों का सामना आसानी से करने में सक्षम हो सकें। 
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत किशोर-किशोरियों के सर्वांगीण विकास हेतु मध्यप्रदेश के सभी 20 जनजातीय जिलों में जनजातीय कार्य विभाग मध्य प्रदेश द्वारा सक्षम कार्यक्रम 21 वीं सदी के जीवन कौशल के सफल क्रियान्वयन हेतु नॉलेज पार्टनर के रूप मे मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। प्रशिक्षण समापन दिवस विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी (भैंसदेही) गोपालचन्द सिंह, सी एम राइस स्कूल भैंसदेही प्राचार्य श्री संदीप राठौर, प्रभारी प्राचार्य योगेश कुमार टीटारिया विकासखंड प्रबंधक श्री कौशलेंद्र भदौरिया, मेहरबान सिंह इंद्रसेन नागले भैंसदेही उपस्थित रहे।